सोलन:कोरोना वैक्सीन को अपनी शत प्रतिशत जतना को लगवाने में हिमाचल हमेशा अव्वल (Booster dose in Solan) रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वैक्सीन को लेकर हिमाचल की काफी सराहना हुई (Vaccination in Himachal) है. प्रदेश सरकार कोरोना काल में इस कार्य को सबसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी प्रदेश सरकार की काफी पीठ थपथपाई थी. लेकिन शायद प्रदेश सरकार उपलब्धि हासिल करने के लिए ही इस अभियान को युद्ध स्तर पर चला रही थी. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद सरकार ने हिमाचल की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है.
ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरी डोज जो पहले निशुल्क मिल रही थी, उसे अब लोगों को निजी अस्पतालों में लगाना पड़ेगा. सोलन जिले में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को अब बूस्टर डोज लगाने के लिए बद्दी का रुख करना पड़ेगा. नालागढ़ ब्लॉक के बद्दी स्थित मल्होत्रा अस्पताल को इस आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिली है. जिला में यह पहला अस्पताल होगा, जहां पर लोगों को पैसा खर्च कर वैक्सीन लगाने को मिलेगी. हालांकि अभी अस्पताल के पास कोविशिल्ड की ही व्यवस्था है.
यह वैक्सीन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए गए दाम पर मिलेगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां भी पूर्ण कर ली हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि अभी तक जिला में एक ही अस्पताल को वैक्सीन लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. अन्य किसी भी अस्पताल ने वैक्सीन लगाने के लिए अपनी रुचि नहीं दिखाई है. इसलिए अगर किसी को भी जिला सोलन में वैक्सीन लगवानी है, तो उसे नालगढ़ जाकर वैक्सीन लगवानी होगी.