शिमला: राजधानी शिमला सहित प्रदेश में हर रोज कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे है. इसके बावजूद कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ शिमला में आयोजत प्रदर्शन में सैकड़ो लोगों की भीड़ जुटाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई गई.
चौड़ा मैदान में रैली के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ भीड़ में विधानसभा के बाहर पहुंचे, जहा कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ चिपक कर बैठे नजर आए. कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. सरकार व प्रशासन भी लोगों से सामाजिक दूरी की अपील कर रही है.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से बार-बार कार्यकर्ताओ से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही थी, लेकिन बाद में नेता भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ते नजर आए. चौड़ा मैदान में बेरीकेटस को तोड़ते हुए भीड़ एक साथ विधानसभा की ओर निकली. कई कार्यकर्ता के मुंह से मास्क भी नदारद था. वहीं, कई लोगों ने सही तरीके से मास्क भी नहीं पहना था.
बता दें कि कोरोना के चलते ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर अभी भी प्रतिबंध लगा हुआ है और खास कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन राजनीतिक दल रैलियों में भीड़ एकत्रित कर इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं.
पढ़ें:हिमाचल में 3 और लोगों की कोरोना से मौत