हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में थाली और शंख की आवाज से गूंजी देवभूमि, धनीराम शांडिल ने भी बजाया शंख - janta curfew news himachal pradesh

जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजते ही देवभूमि हिमाचल प्रदेश मेंं ताली, थाली तथा घंटियों की आवाज सुनाई देने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जनता से की गई इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला.

people showed gratitude on janta curfew
धनीराम शांडिल ने जताया जनता कर्फ्यू का आभार

By

Published : Mar 22, 2020, 8:36 PM IST

सोलनः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील हिमाचल सहित पूरे देश में सफल रही है. आज सुबह से ही लोग घरों से बाहर नहीं निकले. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा था.

वीडियो.

जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजते ही देवभूमि हिमाचल प्रदेश मेंं ताली, थाली तथा घंटियों की आवाज सुनाई देने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जनता से की गई इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला.

सोलन में भी ठीक 5 बजे लोगों ने अपनी छतों पर आकर थालियां, तालियां और शंख बजा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. सोलन के विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पांच बजते ही शंखनाद व थाली बजाकर उन सभी का धन्यवाद किया, जो कोरोना वायरस से देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानि 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. सुबह सात बजे लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील है. हालांकि हिमाचल में कल सुबह 7 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 5 बजे घर की छत, बालकनी और दरवाजों आदि पर खड़े होकर थालियां, घंटिया, तालियां और शंख आदि बजाकर कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया कर्मियों व अन्य का आभार व्यक्त करने के लिए कहा था. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने थालियां, घंटिया, तालियां और शंख आदि बजाकर कोरोना के कर्म योद्धाओं का धन्यवाद किया.

पढ़ेंःनोटों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट का किया आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details