सोलनः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील हिमाचल सहित पूरे देश में सफल रही है. आज सुबह से ही लोग घरों से बाहर नहीं निकले. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा था.
जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजते ही देवभूमि हिमाचल प्रदेश मेंं ताली, थाली तथा घंटियों की आवाज सुनाई देने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जनता से की गई इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला.
सोलन में भी ठीक 5 बजे लोगों ने अपनी छतों पर आकर थालियां, तालियां और शंख बजा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. सोलन के विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पांच बजते ही शंखनाद व थाली बजाकर उन सभी का धन्यवाद किया, जो कोरोना वायरस से देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.