सोलन: कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत आज सोलन जिला में विभिन्न स्थानों से कोरोना संक्रमण जांच के लिए 91 लोगों के रक्त नमूने एकत्रित कर विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने दी.
डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि गत दिवस भेजे गए सभी 85 रक्त नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रिपोर्ट निगेटिव आई है. औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के ईएसआई अस्पताल काठा में कोरोना संक्रमण के लिए उपचाराधीन ऊना के 8 रोगियों में से 6 के सैंपल निगेटिव प्राप्त होने पर उन्हें ऊना भेज दिया गया है, जहां इन सभी 6 लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों में निगरानी में रखा जाएगा. वहीं, ऊना के शेष 2 संक्रमित लोगों के रक्त नमूने पुनः जांच के लिए भेजे गए हैं.
डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि जिला सोलन से दोबारा 91 सैंपल भेजे गए हैं. इसमें से 39 रक्त नमूने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला और 53 रक्त नमूने राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली को भेजे गए हैं.