हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : काठा अस्पताल में उपचाराधीन 8 जमातियों में से 6 के सैंपल निगेटिव, भेजे गए ऊना - corona update

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के ईएसआई अस्पताल काठा में कोरोना संक्रमण के लिए उपचाराधीन ऊना के 8 जमात से संबंधित रोगियों में से 6 की सैंपल निगेटिव आई है.

People recovered from corona disease
कोरोना बीमारी से उबरे लोग

By

Published : Apr 25, 2020, 12:02 AM IST

सोलन: कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत आज सोलन जिला में विभिन्न स्थानों से कोरोना संक्रमण जांच के लिए 91 लोगों के रक्त नमूने एकत्रित कर विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने दी.

डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि गत दिवस भेजे गए सभी 85 रक्त नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रिपोर्ट निगेटिव आई है. औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के ईएसआई अस्पताल काठा में कोरोना संक्रमण के लिए उपचाराधीन ऊना के 8 रोगियों में से 6 के सैंपल निगेटिव प्राप्त होने पर उन्हें ऊना भेज दिया गया है, जहां इन सभी 6 लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों में निगरानी में रखा जाएगा. वहीं, ऊना के शेष 2 संक्रमित लोगों के रक्त नमूने पुनः जांच के लिए भेजे गए हैं.

डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि जिला सोलन से दोबारा 91 सैंपल भेजे गए हैं. इसमें से 39 रक्त नमूने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला और 53 रक्त नमूने राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली को भेजे गए हैं.

डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने में सभी सहयोग दें. उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं और बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें.

डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर पास के स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क करें. इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 और दूरभाष नंबर 221234 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:मंत्री सैजल ने कसौली के ग्रामीणों को बाांटे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का भी किया आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details