बद्दी: ग्राम पंचायत मानपुरा के गांव रोतांवाला में तीन साल पहले हुई भारी बारिश के चलते नदी पर बना पुल बह गया था. इस पुल के बह जाने से गांव ठेड़ा-जामूनडोरा-बुआसनी के लोगों का शहर से संपर्क टूट गया था. यह पुल लगभग जो कि आधा दर्जन पंचायतों को जोड़ता है, लेकिन आज तक विभाग ने इसकी सुध तक नहीं ली.
लोगों ने कईं बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग को भी दी. फिर भी विभाग के आला अधिकारी अपने ऐसी दफ्तरों को छोड़कर लोगों की समस्या का हल निकालने एक बार भी नहीं पहुंचे.
1998 में बना था पुल
विभाग से परेशान गांव वासियों का कहना है कि इस पुल का निर्माण 1998 में हुआ था और तीन साल पहले हुई भारी बारिश के चलते यह पुल बह गया था. इस पुल के टूटने से आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के लोग प्रभावित हुए थे. जिसको लेकर कईं बार विभाग को भी शिकायत दी गई, लेकिन विभाग हमेशा ही यह कहकर अपना पल्ला झाड़ता रहा कि उनके पास पुल को बनाने के लिए पर्याप्त धन नहीं है.
वाहन चालकों और मरीजों को आ रही समस्या
पुल के टूटने से वाहन चालकों और मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पडती है. ग्रामीणों का कहना कि बरसात के दिनों में तो यहां हालत और भी खराब हो जाती है. रोतांवाला का संपर्क दूसरी पंचायतों से टूट जाता है. अगर कोई बुजुर्ग या व्यस्क व्यक्ति बीमार होता है तो उसे भी शहर तक ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.