बद्दी: पूरे देश की तरह औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया. इस दौरान लोगों ने पीएम की अपील पर शाम के 5 बजते ही अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर तालियां और थालियां बजाकर कर्मवीरों का उत्साह बढ़ाया.
इस दौरान हाउसिंग बोर्ड रेस वन, टू, थ्री और बद्दी की ओमेक्स कॉलोनी में एसडीएम प्रशांत देशटा और डीएसपी बद्दी अजय कुमार की निगरानी में हजारों लोगों ने घरों कि बालकनी में खड़े होकर कोरोना जैसी भयंकर महामारी को दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की.