हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BBN में ताली और थाली बजाकर कर्मवीरों का बढ़ाया उत्साह, कोरोना से बचाव के लिए की गई प्रार्थना

By

Published : Mar 23, 2020, 10:37 AM IST

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया. लोगों ने शाम के 5 बजते ही बालकनी में खड़े होकर तालियां और थालियां बजाईं.

thali bajao movement
BBN में ताली और थाली बजाकर कर्मवीरों का बढ़ाया उत्साह.

बद्दी: पूरे देश की तरह औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दिया. इस दौरान लोगों ने पीएम की अपील पर शाम के 5 बजते ही अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर तालियां और थालियां बजाकर कर्मवीरों का उत्साह बढ़ाया.

इस दौरान हाउसिंग बोर्ड रेस वन, टू, थ्री और बद्दी की ओमेक्स कॉलोनी में एसडीएम प्रशांत देशटा और डीएसपी बद्दी अजय कुमार की निगरानी में हजारों लोगों ने घरों कि बालकनी में खड़े होकर कोरोना जैसी भयंकर महामारी को दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम नालागढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर समर्थन करने वाले लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद एसडीएम ने लोगों से दोबारा अपने घरों में जाने को कहा. उन्होंने लोगों से प्रशासन और सरकार का सहयोग देने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू के बावजूद कांगड़ा में चल रही थी फैक्ट्री, पुलिस ने कराया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details