हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन से डरने की जरूरत नहीं, टीका लगने के बाद बरतें सावधानी : डॉ. उप्पल - himachal news

आज जिला सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और एमएमयू अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन दी गई है. डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगाते समय किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है. प्रथम चरण में जिला सोलन में करीब 7000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कोरोना वेक्सिनेशन की पहली खेप के रूप में 4300 डोज पहुंचे हैं जो कि 4000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाने हैं.

vaccination
vaccination

By

Published : Jan 16, 2021, 5:11 PM IST

सोलनः कोरोना संकट के बीच लम्बे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन आखिरकार हिमाचल पहुंची है. सोलन में भी कोविड-19 वैक्सीन पहली खेप के रूप में करीब 4300 डोज पहुंचे हैं. आज पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन की जा रही है जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाए जा रहे हैं.

सोलन और एमएमयू अस्पताल में हुआ टीकाकरण

सोलन में आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और एमएमयू अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन दी जा रही है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने बताया कि कोरोना से अब किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है,उन्होंने कहा कि बीमारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन अब पहुंच चुकी है जिसके लिए वे सरकार का धन्यवाद करते हैं.

वीडियो.

डॉ. राजन उप्पल ने बताया

डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगाते समय किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है ताकि लोगों में यह डर ना रहे कि कोरोना वैक्सीन से किसी को कुछ भी हो सकता है.

प्रथम चरण में 7000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिला सोलन में करीब 7000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कोरोना वैक्सिनेशन की पहली खेप के रूप में 4300 डोज पहुंचे हैं जो कि 4000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाने हैं. उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण के पहले दिन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 100 और एमएमयू अस्पताल सोलन में भी 100 स्वास्थ्य कर्मियों की वैक्सीनेशन की जानी है.

टीका लगने के बाद ये बरतनी होगी सावधानियां

वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक वैक्सीन लगाए गए व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा. वही साथ ही साथ मास्क पहन कर रखना होगा ताकि किसी प्रकार के संक्रमण के चपेट में उक्त व्यक्ति न आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details