सोलन: हिमाचल-हरियाणा सीमा पर एनएच अथॉरिटी ने हिमाचल पुलिस को सूचित किए बिना सड़क का काम शुरू कर दिया. जिस कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके पर एएसपी बद्दी नरेश शर्मा ने काम को बंद करवाया व फिर जाम को क्लीयर किया.
बता दें कि हरियाणा की तरफ शाहपुर तक और हिमाचल की तरफ संडोली तक घंटों जाम लगा रहा. बसों व अन्य वाहनों में बैठे लोगों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, पहले की खस्ता हालत झेल रहे बालद पुल पर घंटों तक बड़े-बड़े ट्राले खड़े होने के चलते पुल को भी खतरा बना हुआ था.