सोलन: सोलन की 8 पंचायतों को नगर निगम में मर्ज करने को लेकर करीब 11 हजार से अधिक ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. एडीसी सोलन के माध्यम से प्रदेश सरकार को इसकी कॉपी भेजी गई है. कोविड नियमों का पालन करते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर 5 पंचायतों से करीब 200 लोग इकट्ठा हुए और बारी-बारी अपनी आपत्तियां प्रदेश सरकार को भेजी. 4 अक्टूबर तक अन्य लोग भी अपनी आपत्तियों को सरकार के समक्ष रख सकते हैं. इसके बाद इस विषय में सरकार की ओर से अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
11 हजार से अधिक लोगों ने किए हस्ताक्षर
बता दें कि नगर निगम के विरोध में 8 पंचायतो से तैयार नई ग्रामीण संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन तेज कर लिया है. कोविड के बीच जारी निर्देशों की पालना कर समिति ने पंचायतों के वार्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर 11 हजार से अधिक लोगों के विरोध पत्र हस्ताक्षर लिए हैं. अधिकतर ग्रामीणों ने नगर निगम में मर्ज होने से इंकार किया है. संबंधित आठ पंचायतों के लोग नगर निगम बनाने के लिए तैयार है, लेकिन ग्रामीण सिर्फ शहरी क्षेत्र को नगर निगम बनाना चाहते हैं और इसमें पंचायतो को मर्ज करने का विरोध कर रहे हैं.
अपना हक्क नहीं छोड़ेंगे: संघर्ष समिति