हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SOLAN: सपरून बाईपास से शहर के लिए बनेगा पैदल रास्ता, लोगों को मिलेगी सुविधा - एसडीएम सोलन अजय यादव

सोलन शहर के सपरून चौक पर फोरलेन निर्माता कंपनी (Four lane solan shimla) द्वारा सर्विस लेन को बना दिया गया है. टारिंग होने के कुछ समय बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. वहीं, प्रशासन शहर के भीतर आने जाने वाले लोगों के लिए एक पैदल रास्ते का निर्माण करने जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को फोरलेन निर्माता कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए मौके पर एसडीएम सोलन अजय यादव (SDM Solan Ajay Yadav) पहुंचे और कार्य का जायजा लिया.

sapron bypass solan
सपरून बाईपास सोलन.

By

Published : Apr 12, 2022, 8:45 PM IST

सोलन:सोलन शहर के सपरून चौक पर फोरलेन निर्माता कंपनी (Four lane solan shimla) द्वारा सर्विस लेन को बना दिया गया है. टारिंग होने के कुछ समय बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. वहीं, प्रशासन शहर के भीतर आने जाने वाले लोगों के लिए एक पैदल रास्ते का निर्माण करने जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को फोरलेन निर्माता कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए मौके पर एसडीएम सोलन अजय यादव (SDM Solan Ajay Yadav) पहुंचे और कार्य का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि शहर के सपरून चौक (Sapron bypass in Solan) पर फोरलेन निर्माता कंपनी ने सर्विस लेन को बना दिया है. जल्द ही इसकी टारिंग करके इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्विस लेन बनने के बाद अब एक पैदल रास्ते का निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर फोरलेन निर्माता कंपनी के अधिकारियों से बात की गई है. उन्होंने कहा कि पहले यहां पर नगर निगम के द्वारा पैदल चलने योग्य मार्ग था. लेकिन फोरलेन निर्माण के दौरान उसे तोड़ना पड़ा था. लेकिन अब लोगो की सुविधा के लिए इसे दोबारा बनाया जाएगा.

एसडीएम सोलन अजय यादव.

बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर अंडरपास ब्रिज के निर्माण को लेकर सपरून चौक पर निगम के करीब छह वार्डों को जोड़ने वाले रास्ते पर जेसीबी चला दी थी. इसके बाद यहां से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया था. शहर से हाईवे पर वाहनों को वाया सपरून गुरुद्वारा अंडरपास होकर जाना पड़ता था. मार्ग टूटने की वजह से लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है. लेकिन अब प्रशासन ने दोबारा यहां पर पैदल चलने योग्य मार्ग बनाने की योजना तैयार की है.

ये भी पढ़ें:शिमला जिला परिषद की बैठक में राज्य निधि बहाल करने की उठी मांग, करोड़ों के प्रस्ताव किए पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details