हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर में पटवारी 6000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार - सोलन में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में किरपालपुर पंचायत में पटवारी को इंतकाल (Patwari Arrested For Taking Bribe in solan) करने के बदले 6 हजार रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बद्दी के विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि किरपालपुर पंचायत के पटवारी चमनलाल ने इंतकाल करने के नाम पर पैसों की मांग की है. विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर
नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर

By

Published : Jan 20, 2023, 8:58 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में स्थित ग्राम पंचायत कीरपालपुर में तैनात एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 6000 रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ की ग्राम पंचायत कीरपालपुर में स्थित पटवार खाने में दबिश के दौरान यह सफलता हासिल की है.

डीएसपी विजिलेंस बद्दी की टीम ने नालागढ़ के ग्राम पंचायत कीरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को 6000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई में टीम द्वारा की गई है. पटवारी चमनलाल द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार नामा के नाम पर 6000 रुपयों की डिमांड की गई थी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पटवारखाने में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है.

विजिलेंस पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि किरपालपुर पटवार सर्किल का पटवारी चमन लाल इंतकाल करने के नाम पर 6,000 रुपये मांग रहा था. बद्दी कार्यालय के डीएसपी योगेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढे़:Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY

ABOUT THE AUTHOR

...view details