हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी बसों की हड़ताल से यात्री परेशान, लोगों की सरकार से मांग- लॉकडाउन लगाएं या सबकुछ खोल दें - solan latest news

बीते 2 दिनों से निजी बसें ना चलने से आम आदमी बेहद परेशान हैं. कई कर्मचारी तो अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच रहे. वहीं, एचआरटीसी विभाग की अव्यवस्था के चलते भी सवारियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. यात्रियों ने कहा कि या तो सरकार संपूर्ण लाॅकडाउन लगाकर घर में बैठाए या फिर निजी बसों के साथ समस्याओं को निपटारा कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें.

strike-of-private-bus
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 3:57 PM IST

सोलनःहिमाचल प्रदेश में इन दिनों एक ओर आम आदमी पर कोरोना की मार पड़ी है तो वहीं बीते 2 दिनों से निजी बसें ना चलने से आम आदमी बेहद परेशान है. कई कर्मचारी तो अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच रहे. वहीं, एचआरटीसी विभाग की अव्यवस्था के चलते भी सवारियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. आमजन घंटों बसों के इंतजार में धूप, छांव व बारिश के बीच खड़े होने को मजबूर हैं व सरकार को जमकर कोस रहे हैं.

निजी बसों के साथ समस्याओं को निपटारा कर व्यवस्थाओं को करें सुदृढ

यात्रियों ने कहा कि इस सरकार के पास ना नीति है ना कार्य करने की नियत है. उन्होंने कहा कि या तो सरकार संपूर्ण लाॅकडाउन लगाकर घर में बैठाए या फिर निजी बसों के साथ समस्याओं को निपटारा कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें. ये लोग ऐसे ही नहीं कोस रहे प्रशासन को जब कई कई घंटों बसों के इंतजार में धूप-छांव, बारिश में खड़ा होना पड़ता है तो शासन प्रशासन पर लोगों की भड़ास निकलना लाजमी है.

वीडियो.

बसों के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

लोगों ने बताया कि यह सरकार निकम्मी है इसके पास कोई नीति नहीं है. बसें ना चलने के कारण उन्हें कई-कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है व अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच रहे. उन्होंने कहा कि या तो सरकार संपूर्ण लाॅकडाउन लगा दे या सब कुछ खोल दे क्योंकि जो सरकार कर रही है उससे अभी कोई लाभ नहीं हो रहा है.

निश्चित तौर पर जमीनी स्तर पर लोगों के बातचीत के दौरान यह जानने को मिला कि आम जनता सरकार व प्रशासन की व्यवस्थाओं से बिल्कुल भी खुश नहीं है. अब देखना यहीं होगा कि सरकार कब आम आदमी की सुध लेती है.

ये भी पढ़ें:-हिमाचल में कोरोना का कहर! सोमवार को 43 लोगों की मौत, 2630 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details