सोलनःहिमाचल प्रदेश में इन दिनों एक ओर आम आदमी पर कोरोना की मार पड़ी है तो वहीं बीते 2 दिनों से निजी बसें ना चलने से आम आदमी बेहद परेशान है. कई कर्मचारी तो अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच रहे. वहीं, एचआरटीसी विभाग की अव्यवस्था के चलते भी सवारियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. आमजन घंटों बसों के इंतजार में धूप, छांव व बारिश के बीच खड़े होने को मजबूर हैं व सरकार को जमकर कोस रहे हैं.
निजी बसों के साथ समस्याओं को निपटारा कर व्यवस्थाओं को करें सुदृढ
यात्रियों ने कहा कि इस सरकार के पास ना नीति है ना कार्य करने की नियत है. उन्होंने कहा कि या तो सरकार संपूर्ण लाॅकडाउन लगाकर घर में बैठाए या फिर निजी बसों के साथ समस्याओं को निपटारा कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें. ये लोग ऐसे ही नहीं कोस रहे प्रशासन को जब कई कई घंटों बसों के इंतजार में धूप-छांव, बारिश में खड़ा होना पड़ता है तो शासन प्रशासन पर लोगों की भड़ास निकलना लाजमी है.