कसौली/सोलन: परवाणू-जीरकपुर बाईपास पर परवाणू पुलिस ने एक वाहन से 4.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
4.84 ग्राम चिट्टा बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू की टीम गश्त पर थी. इस दौरान वह परवाणू-जीरकपुर बाईपास पर बाबा बालक नाथ मंदिर के समीप पहुंचे तो देखा की एक ऑल्टो कार खड़ी है और उसमें तीन व्यक्ति बैठे है. पुलिस ने देर रात में कार खड़ी करके कार में बैठने का कारण पूछा, तो वह पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा व घबरा गए. पूछे गए प्रश्न का भी कोई भी सन्तोषजनक जवाब न दे सके.
शक होने पर वाहन की चैकिंग की गई
इस दौरान शक होने पर वाहन की चैकिंग की गई. चैकिंग के दौरान गाड़ी से 4.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. गाड़ी के अंदर चालक 21 वर्षीय गांव दयोरीघाट शिमला, 23 वर्षीय निवासी गांव सदरपुर, होशियारपुर पंजाब और तीसरा 29 वर्षीय युवक गांव बीड़ रौके, मोगा पंजाब सवार थे.
इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि कार के डैश बोर्ड से एक पारदर्शी प्लास्टिक पाउच के अंदर से 4.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े:-धर्मपुर पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा के साथ पकड़ा, मामला दर्ज