हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणू में 15 हजार रिश्वत लेते धरा आयकर अधिकारी, CBI की शिमला टीम ने की कार्रवाई - parwanoo income tax inspector arrested

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. CBI शिमला की टीम ने छापा मार कर अधिकारी को 15 हजार रुपए के साथ दबोचा. रिश्वत लेने का आरोपी परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन यूनिट में कार्यरत है. (Parwanoo income tax inspector) (income tax inspector arrested)

Parwanoo income tax inspector
Parwanoo income tax inspector

By

Published : Dec 14, 2022, 9:38 PM IST

कसौली/सोलन: सीबीआई टीम ने आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी को कार्य की एवज में रंगे हाथों 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा है. आयकर अधिकारी मनीष बेदी पर इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी अधिकारी परवाणू स्थित आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन यूनिट में कार्यरत है.

आरोप है कि कर सहायक ने परवाणू की एक फर्म से काम के बदले रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद फर्म के मालिक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी. सीबीआई की टीम ने मौके पर जाकर जाल बिछाया और फर्म के मालिक को आरोपी के पास रिश्वत लेकर भेजा. जैसे ही आरोपी ने अपने कार्यालय में रिश्वत के पैसे लिए तो सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. (Parwanoo income tax inspector) (income tax inspector arrested)

आरोपी को बुधवार को शिमला कोर्ट में पेश किया गया. उधर, मामले की पुष्टि सीबीआई डीएसपी सीबीआई बलबीर शर्मा ने की. उन्होंने बताया आयकर अधिकारी को रंगे हाथों 15000 रिश्वत लेते पकड़ा है. सीबीआई आगामी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: बरमाणा एसीसी सीमेंट फैक्टरी में ताला, कंपनी प्रबंधन ने दिया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details