कसौली: हिमाचल पथ परिवहन परवाणू डिपो के परिचालक ने यात्रियों को जाली टिकट जारी कर दिए. इस पर सोलन डिपो की फ्लाइंग स्क्वायड ने कड़ी कार्रवाई की है. वहीं, परिचालक पर 4500 रुपये की प्रारंभिक रिपोर्ट बनाई है. परवाणू डिपो की बस अंबाला से बद्दी जा रही थी. इस बस को सोलन डिपो की क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में बनी फ्लाइंग स्क्वायड ने जांच के लिए पिंजौर में रोका. यात्रियों की टिकट जांच के दौरान पाया गया कि बस में बैठी 45 सवारियों की नकली टिकट है.
इस पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने परिचालक से जवाब मांगा. इसका जवाब परिचालक नहीं दे पाया. हैरत की बात तो यह है कि जाली टिकट भी परिचालक ने इलेक्ट्रिक जारी किए है. इलेक्ट्रिक टिकट में खाली पर्ची निकलने के बाद परिचालक ने पैन के माध्यम से उसमें किराया लिख दिया और यात्रियों को टिकट दिया. बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणू और उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. वहीं सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.