कसौली/सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ समय ही शेष रह गया है. प्रदेश में आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दल प्रदेश की जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार रात को पंजाब के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर पहुंचे और चुनावी प्रचार कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. (Partap Singh Bajwa in Dharampur) (Partap Singh Bajwa in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022)
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओपीएस लागू- इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओपीएस लागू न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने खूब प्रयास किए, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारों ने ओपीएस लागू कर एक नया इतिहास रचा और भाजपा के प्रयासों को फेल कर दिया है. केंद्र सरकार को यह रास नहीं आ रहा है. वहां की सरकारों ने अपने फंड पर कर्मचारियों को ओपीएस दिया है. इसी तरह हिमाचल के कर्मचारियों को भी ओपीएस दिया जाएगा. (Partap Singh Bajwa allegations on BJP) (Partap Singh Bajwa on OPS)
पीएम खुद बात कर मना रहे बागियों को-उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में अच्छे कार्य किए होते तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बार-बार यहां के चक्कर न काटने पड़ते, लेकिन लोग भाजपा से काफी नाराज हो चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं. दुकानदार, उद्योगपति समेत हर एक वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान है. वहीं, पार्टी में भी कई लोग नाराज हैं जो खुद चाह रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी हारनी चाहिए. हालत यह है कि बागी हुए लोगों से प्रधानमंत्री खुद बात कर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की OPS वाली गारंटी बनाम भाजपा की डबल इंजन सरकार