हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी: अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ की नारेबाजी, अवैध फीस वसूली के लगाए आरोप

अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ सोमवार को बद्दी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अभिवावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मना करने के बावजूद भी स्कूलों की ओर से वार्षिक फीस मांगी जा रही है. साथ ही आगामी सत्र के लिए फीस में सात प्रतिशत बढ़ोतरी भी कर दी गई है.

protest in baddi
अभिभावकों ने निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली के खिलाफ जम कर नारेबाजी

By

Published : Feb 8, 2021, 5:47 PM IST

बद्दी/सोलन: जिला में बद्दी क्षेत्र के निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अभिवावकों का कहना है कि जब स्कूल बंद है तो स्कूल प्रबंधन किस खर्च की बात कर रहे हैं. सरकार के मना करने के बावजूद भी वार्षिक फीस मांगी जा रही है.

वहीं, अगामी सत्र के लिए सात फीसदी अतिरिक्त वार्षिक व ट्यूशन फीस बढ़ा कर मांग रहे हैं. निजी स्कूलों ने एक कमेटी का गठन कर इन स्कूलों को लीगल नोटिस जारी करने का फैसला लिया है. कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा के लिए स्कूल नहीं भेजेगा.

20 फरवरी को स्कूलों के आगे होगा प्रदर्शन

ऑनलाइन की परीक्षा देंगे और 20 फरवरी को सभी अभिभावक अपने-अपने स्कूलों के आगे प्रदर्शन करेंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में बद्दी साई मार्ग से होते हुए लाइट चौक तक जाएंगे.

वीडियो.

अभिभावकों ने कहा कि अब स्कूल फीस उगाही करने के लिए बच्चों के प्रेक्टिकल के नाम पर स्कूल बुला रहे हैं, लेकिन कोई भी अभिभावक अब बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा. सभी बच्चे आन लाईन की परीक्षा देंगे.

फीस में भी सात फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान

स्कूल ने अगले सत्र के लिए वार्षक व ट्यूशन फीस में भी सात फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. अभभिावकों ने फैसला लिया है कि निजी स्कूलों के मनमानी नहीं चलने देगे और बेवजह उगाही करने पर रोक लगाएंगे. 20 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन में अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रैली को संबोीधित करेंगे.

पढ़ें:बिलासपुर: डियारा सेक्टर में फैला डायरिया, बीमारी ने 3 दर्जन परिवारों को चपेट में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details