बद्दी:हाउसिंग बोर्ड बद्दी फेस वन व पीर स्थान स्थित एक निजी स्कूल के अभिभावक बच्चों को स्कूल से हटाने पर एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर से मिले. अभिभावकों का कहना है कि वह हर माह नियमित रूप से ट्यूशन फीस जमा करा रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन वार्षिक फीस साढ़े छह हजार रुपये जमा कराने की मागं को लेकर अड़ा है.
अभिभावकों ने कहा कि कोरोना संकट के चलते उनके बच्चे घर पर ही है. पहले जहां 9 घंटे पढ़ाई होती थी, वह अब दो घंटे हो रही है. वह भी किसी एक दो विषय पर ही. सरकार का कहना है कि अभिभावक केवल ट्यूशन फीस ही दें, लेकिन स्कूल प्रबंधन पूरी फीस मांग रहा है. जो अभिभावक देने को तैयार नहीं हैं. उनके बच्चे ग्रुप से हटा दिए हैं.