हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व की वीरभद्र सरकार में घोषणा के बाद भी नहीं बना पंजेहरा उप तहसील भवन, लोग परेशान - पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

पूर्व सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं बना पंजेहरा उप तहसील का भवन, उप तहसील पंजेहरा का अस्थाई कार्यालय पटवार भवन दो छोटे कमरों में चल रहा है.

उप तहसील पंजेहरा का अस्थाई कार्यालय पटवार भवन दो छोटे कमरों में चल रहा है.

By

Published : Aug 25, 2019, 3:06 PM IST

सोलन: जिला सोलन में उप तहसील पंजेहरा का अस्थाई कार्यालय यहां के पटवार भवन में दो छोटे कमरों में चल रहा है. लोगों के बैठने के लिए वहां पर कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. जिससे यहां अपना काम करवाने आने वाले आसपास के गावों के लोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ता है.

पंजेहरा के लोगों का कहना है कि साल 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पंजेहरा उप तहसील खोली गई थी. उस समय से उप तहसील पंजेहरा के पटवार खाने के दो कमरों में ही आज दिन तक काम काज चल रहा है.

उप तहसील पंजेहरा में लोगों के लिए कोई मूलभूत सुविधा नहीं है और न ही बैठने की जगह है. उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन से गांव के लोगों द्वारा कई बार उप तहसील के भवन के निर्माण की बात रखी गई. मगर आज दिन तक सिर्फ आश्वासन ही उनको मिलता रहा.

वीडियो.

वहीं, रमेश कुमार प्रधान पंजेहरा का कहना है कि इस उप तहसील के अंतर्गत 14 पटवार खाने आते हैं, जिसके कारण यहां पर रोजाना सैकड़ों लोग अपने कार्य के लिए यहां पर आते हैं. मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण लोगों को धूप और बारिश में खुले में ही खड़ा होना पड़ता है.

लोगों की सुविधाओं के लिए उनके द्वारा मनरेगा के तहत एक शेड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जो कि स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही उसका कार्य शुरू हो जाएगा मगर जो जमीन उप तहसील के भवन के लिए दी गई है उसका कार्य जल्द शुरू होना चाहिए.

वहीं, जब इस बारे में नायब तहसीलदार बलदेव राणा से बात की गई तो उन्होंने कहां की उप तहसील भवन का पैसा प्राप्त हो चुका है और जल्द ही भवन का कार्य शुरू हो जाएगा और लोगों को जल्द राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details