सोलन: हिमाचल प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए ठेकेदारों को भुगतान की राशि से टीडीएस नहीं काटा जा रहा है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार को घाटे का सामना करना पड़ रहा है. इसी के तहत इनकम टैक्स विभाग पंचकूला (TDS-2) द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है.
इनकम टैक्स पंचकूला टीडीएस द्वारा सोलन विकास खंड कार्यलय में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता इंकम टैक्स पंचकूला टीडीएस-2 अतिरिक्त आयकर आयुक्त पूनम शर्मा ने की.
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ललित विक्रम सिंह दूल्टा भी उपस्थित रहे. साथ ही खंड विकास कार्यालय सोलन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित खंड विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों ने भाग लिया. कार्यशाला में अतिरिक्त आयकर आयुक्त पूनम शर्मा व अन्य टीम के सदस्यों ने उपस्थितजनों को टीडीएस के माध्यम से भुगतान करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी.