सोलन: प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए मशहूर पहाड़ी लोकगायक केएल सहगल एक गाने के जरिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यूट्यूब पर यह वीडियो बहुत तेजी से लोगों द्वारा देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
केएल सहगल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पहाड़ी लोकगीत की तरह ही कोरोना वायरस की त्रासदी को गीत के माध्यम से दर्शाया है. गीत के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि घर में ही रहें और सुरक्षित रहें. सहगल द्वारा कोरोना वायरस के पर गाये गए पहाड़ी गीत के बोल कुछ इस तरह है.
दूरों पारो आई इक बिमारी, दुःखी होई दुनिया सारी
बचने री करो तैयारी, रोके देनी ये महामारी
ओ मेरे भाई, जितने री आई,ऐसा संकल्प करो ना ऐसा संकल्प करो ना....आया कोरोना-कोरोना.......