सोलन:आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. ऐसा ही आयोजन हिमाचल में भी हो रहे हैं लेकिन सोलन कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मानों श्रद्धांजलि देने वालों का टोटा पड़ गया. हिमाचल कांग्रेस की ओर से वक्त वक्त पर पार्टी में एकजुटता से लेकर ताकत के दावे किए जाते हों लेकिन इस तरह की तस्वीरें इन दावों को बेपर्दा कर देती हैं.
कार्यक्रम में पहुंचे सिर्फ 14 कांग्रेसी सिर्फ 14 नेताओं ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन- सोलन में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां सिर्फ 14 लोग ही श्रद्धा सुमन चढ़ाने पहुंचे. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री तो छोड़िये विधायक और पार्षद तक नहीं पहुंचे. मंत्री जी नहीं पहुंचे तो कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर का कर दिया गया और नतीजा ये रहा कि पार्टी के सिर्फ 14 कार्यकर्ता ही कार्यक्रम में पहुंचे.
ये उस राज्य में हो रहा है जहां कांग्रेस की सरकार को बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है और कार्यकर्ताओं की बेरुखी का आलम ये है कि इस तरह के कार्यक्रमों में भी नहीं पहुच पा रहे. जबकि कुछ दिन बाद पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं की ताकत और एकजुटता के नारों के साथ लोकसभा चुनाव जीतने के दावे करते मिल जाएंगे. लेकिन ये तस्वीरें उन दावों की पोल खोल रही हैं.
कार्यक्रम में ना मंत्री, ना विधायक, ना पार्षद न्योते के बावजूद नहीं पहुंचे कार्यकर्ता- इस कार्यक्रम के लिए बकायदा करीब 100 कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी देकर आने के लिए कहा गया था लेकिन कार्यक्रम में सिर्फ 14 लोग ही पहुंचे. वहीं जब इस बारे में ईटीवी संवाददाता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि 'सभी को आज के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी लेकिन महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों के चलते नहीं आ पाईं और पुरूष अपने-अपने काम होने की वजह से नहीं आ पाए'.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि हाईकमान से होगी शिकायत- कार्यक्रम में सिर्फ 14 लोगों के पहुंचने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि वो इस मामले में हाईकमान के समक्ष उठाएंगे. शिवकुमार के मुताबिक कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर जागरुक होना चाहिए, ऐसे कार्यक्रम पार्टी की एकजुटता और ताकत बताने के लिए होते हैं, ये बात कार्यकर्ताओं को समझनी होगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में युवाओं को नौकरी और महिलाओं को 1500 रुपये की दी थी गारंटी, मगर कुछ हुआ नहीं- संबित पात्रा
ये भी पढ़ें:CM Sukhu Health Update: एहतियातन ICU में शिफ्ट किए गए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सेहत ठीक लेकिन रिस्क नहीं लेना चाहती एम्स की टीम