हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, BBN में व्यक्ति के खाते से उड़े करीब 1 लाख रुपए - ऑनलाइन ठगी का मामला

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठेड़ा गांव में जहां पर एक व्यक्ति के खाते से करीबन एक लाख रुपये धोखे से निकाल लिए गए. पीड़ित को जब इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गया और उसके द्वारा पुलिस थाना बद्दी में शिकायत देकर मामला दर्ज करवा दिया है.

online fraud solan
online fraud solan

By

Published : Oct 11, 2020, 9:45 PM IST

बद्दी/सोलन: डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ऑनलाइन ठगी के लिए शातिरों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. कभी किसी के एटीएम बदल लिए जाते हैं, तो कभी गूगल पे से और अन्य कई तरीकों से देश व प्रदेश के लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होते जा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठेड़ा गांव का है. जहां पर एक व्यक्ति के खाते से करीबन एक लाख रुपये धोखे से निकाल लिए गए. पीड़ित को जब इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गया और उसके द्वारा पुलिस थाना बद्दी में शिकायत देकर मामला दर्ज करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस थाना बद्दी में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके खाते से पैसे धोखे से निकाले गए हैं और पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के PSO कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details