हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महादेव खड्ड में बहने से एक छात्र की मौत, बारिश से अब तक बीबीएन में 6 की मौत - सोलन

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते उफनती खड्ड ने एक स्कूली छात्र की जान ले ली. नदी नाले उफान पर हैं जिसके कारण नदी नालों में बड़े-बड़े खड्ड पड़ चुके हैं जो दिखाई ना देने के चलते मौत का कारण बनते नजर जा रहे हैं.

छात्र की मौत

By

Published : Aug 22, 2019, 3:25 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते उफनती खड्ड ने एक स्कूली छात्र की जान ले ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार युवक बुधवार से लापता था. बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी करके छात्र महादेव खड्ड को पार करते समय पानी की चपेट में आ गया. वीरवार सुबह दभोटा के पास नदी में युवक का शव खंड के किनारे तैरता मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

बता दें कि बारिश के कारण क्षेत्र की सभी नदी नाले उफान पर हैं जिसके कारण नदी नालों में बड़े-बड़े खड्ड पड़ चुके हैं जो दिखाई ना देने के चलते मौत का कारण बनते नजर जा रहे हैं.
बारिश के कारण बीबीएन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि स्कूल से घर वापस जाते समय महादेव खंड में बहने से एक छात्र की मौत हो गई है जिसकी पहचान बलविंदर सिंह निवासी भारतगढ़ जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम कर के परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details