हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणू: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - परवाणु पुलिस

परवाणू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया की मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 2, 2021, 9:26 PM IST

कसौली/सोलन:औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार एक वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे के बाद लोगों ने शख्स को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी है. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

घटना की सूचना मिलते ही परवाणु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. दीपांशु शर्मा, निवासी भगवती बिल्डिंग, परवाणू ने बयान दर्ज करवाया है कि वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था. इस दौरान शिमला-कालका हाईवे पर उसकी दुकान के पास सड़क किनारे पैदल चले रहे एक व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

थाना प्रभारी ने की मामले की पुष्टि

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया की मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 100 से ज्यादा मामले, 2 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details