सोलन:जिले में रोजाना आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सोलन शहर के फॉरेस्ट रोड का है. जहां पर उत्तराखंड के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने बीती शाम को आत्महत्या कर ली. मृतक अपने परिवार के साथ 20 सालों से रह रहा था. व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की इसकी पुलिस जांच कर रही है.
आज होगा शव का पोस्टमार्टम:जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को पुलिस को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली कि फॉरेस्ट रोड पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि अस्पताल सोलन में प्रमोद कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी गांव डांगी ड0 पठनीधार तहसील जखौली जिला रुद्रप्रयाग उत्तराखंड उम्र 40 साल ने आत्महत्या की है. शव गृह क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रखवाया गया, जिसका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.