हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH पर 2 गाड़ियों की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

जब सड़क पर पलटे हुए वाहन को लोगों की सहायता से उठाया गया तो उसके नीचे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान नहीं हुई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

one died in road accident in kalka shimla

By

Published : Jun 28, 2019, 2:52 PM IST

सोलन: जिला के कंडाघाट में कालका शिमला NH पर दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार कंडाघाट शिमला मार्ग पर पैट्रोल पंप के नजदीक दो वाहनों की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक वाहन सड़क पर ही पलट गया.


जब सड़क पर पलटे हुए वाहन को लोगों की सहायता से उठाया गया तो उसके नीचे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान नहीं हुई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कंडाघाट में हमीरपुर निवासी गौरव की शिकायत पर चालक बुलेरो कैंपर न. CH01TA-9102 के खिलाफ दर्ज हुआ. गौरव ने पुलिस को बताया कि देर मध्य रात्रि होटल ट्रिपल एच के समीप उनकी पिकअप जीप नम्बर HP64 -0924 को बुलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों गाड़ियां सड़क किनारे पलट गई. इसमें दो व्यक्तियों को चोटें आई.


मौके पर उपस्थित लोगों की मदद से बुलेरो कैम्पर को खड़ा किया गया. जिसके नीचे एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था. दोनों गाड़ियों मे करीब पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया.


एएसपी डॉ. शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात कंडाघाट मे दो गाड़ियों में टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details