बद्दीः जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के खरियाणा गांव में स्थित कालाकुंड में दोस्तों संग कुंड में नहाने गए कुल्लू के एक युवक की डूबने के कारण मौत हो गई. यह हादसा बीते रविवार को हुआ था, लेकिन युवक के साथ गए दोस्तों ने डर के कारण इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी.
पुलिस के अनुसार घटना के दिन 25 वर्षीय उत्तम सिंह पुत्र चमन निवासी कुल्लू अपने दो दोस्तों के साथ लोदीमाजरा पंचायत के खरियाणा गांव में स्थित एक कुंड में नहाने गया था. वहां उत्तम सिंह व उसके दोस्त ने कुंड में छलांग लगा दी और इसके बाद उत्तम सिंह का दोस्तों तैर कर बाहर आ गया, लेकिन उत्तम बाहर नहीं आया. इस दौरान तीसरा युवक इस घटनाक्रम की वीडियो अपने फोन पर ही बना रहा था. उत्तम के बाहर ना आने पर डरे सहमे उसके दोस्त वहां से भाग गए.