हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुंड में नहाते समय बना रहे थे वीडियो, एक के डूबते ही भागे दोनों दोस्त...5 दिन बाद दी घटना की जानकारी - दोस्तों ने बताया सारा घटनाक्रम

खरियाणा गांव में स्थित कालाकुंड में दोस्तों संग कुंड में नहाने गए कुल्लू के एक युवक की डूबने के कारण मौत. पांच दिन बीत जाने के बाद कंपनी प्रबंधक के पूछे जाने पर दोस्तों ने बताया सारा घटनाक्रम.

one died due to drowning near baddi
one died due to drowning near baddi

By

Published : Nov 30, 2019, 9:15 PM IST

बद्दीः जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के खरियाणा गांव में स्थित कालाकुंड में दोस्तों संग कुंड में नहाने गए कुल्लू के एक युवक की डूबने के कारण मौत हो गई. यह हादसा बीते रविवार को हुआ था, लेकिन युवक के साथ गए दोस्तों ने डर के कारण इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी.

पुलिस के अनुसार घटना के दिन 25 वर्षीय उत्तम सिंह पुत्र चमन निवासी कुल्लू अपने दो दोस्तों के साथ लोदीमाजरा पंचायत के खरियाणा गांव में स्थित एक कुंड में नहाने गया था. वहां उत्तम सिंह व उसके दोस्त ने कुंड में छलांग लगा दी और इसके बाद उत्तम सिंह का दोस्तों तैर कर बाहर आ गया, लेकिन उत्तम बाहर नहीं आया. इस दौरान तीसरा युवक इस घटनाक्रम की वीडियो अपने फोन पर ही बना रहा था. उत्तम के बाहर ना आने पर डरे सहमे उसके दोस्त वहां से भाग गए.

वीडियो.

तीनों दोस्त एक निजी उद्योग में काम करते हैं. पांच दिन बीत जाने के बाद कंपनी प्रबंधक ने उत्तम सिंह के काम पर न आने का कारण पूछा. इसके बाद दोस्तों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. कंपनी मालिक ने मामले का पता चलते ही पुलिस थाना बद्दी को इस घटना की सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद बद्दी पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला. इस घटनाक्रम का वीडियो भी एक दोस्त ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था. जिसे कब्जे में ले लिया गया है. डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details