हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में ओल्ड डीसी ऑफिस पर गिरा पेड़, एक भवन की दीवारों और रेलिंग को नुकसान - tree collapsed on Old DC office Solan

सोलन में पुराने उपायुक्त भवन के पास पेड़ गिर गया. इससे एक घर, उपायुक्त भवन समेत रेलिंग को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि यह उस समय गिरा जब कर्फ्यू की ढील का समय खत्म हो गया था.

tree collapsed on  Old DC office Solan
सोलन ओल्ड डीसी कार्यालय पर पेड़ गिर गया

By

Published : Apr 13, 2020, 7:28 PM IST

सोलन: सोलन शहर के मॉलरोड पर पुराने उपायुक्त भवन के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक जड़ों सहित उखड़ कर गिर पड़ा. गनीमत रही कि यह उस समय गिरा जब कर्फ्यू की ढील का समय खत्म हो गया था.

जानकारी के अनुसार कर्फ्यू की ढील खत्म हुए अभी केवल आधा घंटा ही हुआ था. तभी यह पेड़ सड़क के बीचों बीच उपायुक्त भवन पर गिर गया. इससे किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक घर और पुराने उपायुक्त भवन की कुछ दीवारों व रेलिंग को इससे नुकसान हुआ है.

वीडियो.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर विभाग की टीमें और लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे की मदद के बाद इस पेड़ की शाखाओं को काट कर वहां से हटाया गया और सड़क को आवाजाही के लिए खोला गया. इसके बाद एक के बाद एक शाखा को घटना स्‍थल से हटाया गया. बता दें कि इस भवन में पुलिस थाना सहित कई सरकारी कार्यालय हैं.

जेसीबी से पेड़ हटाते हुए

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने तुरंत यहां आकर मोर्चा संभाला. वहीं, शहर से गाड़ियों को निकालने के लिए छोटी गाड़ियों के लिए शहर के चौक बाजार को खोल दिया गया है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.

ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ने का एकमात्र हथियार, लॉकडाउन: धनीराम शांडिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details