सोलन: सड़कें हिमाचल की भाग्य रेखाएं हैं, लेकिन जब यही भाग्य रेखाएं बदहाली की स्थिति में हों तो हादसों का डर भी बना रहता है. कुछ ऐसा ही इन दिनों सोलन से नौणी और गिरिपुल तक जाने वाली सड़क के हालात हैं. लोगों का कहना है कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क यह कह पाना मुश्किल है. मंगलवार को भी एक हादसा नौणी में शमरोड़ स्कूल के पास पेश आया है जहां पर तेल से भरा टैंकर सामने से आ रही गाड़ी को बचाते हुए और गड्ढों से बचते हुए नाली में जा फंसा है, यदि सड़क के साथ नाली ना बनी होती और दीवार ना होती तो कोई बड़ा हादसा यहां पर सामने आ सकता था.
टैंकर के चालक कालिदास ने बताया कि वे सोलन से राजगढ़ की तरफ तेल से भरा टैंकर लेकर जा रहे थे, लेकिन ओछघाट से आगे सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल है. वहीं, जब वह आज नौणी में शमरोड़ स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाते हुए और सड़क में पड़े गड्ढों से बचते हुए उन्हें अपनी गाड़ी नाली के साथ बनी दीवार में लगानी पड़ी है. उन्होंने कहा सामने से आ रहे गाड़ी भी गड्ढों से बचते हुए चल रही थी. ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वे सड़कों की हालत बेहतर करें.