हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में NSUI ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र सरकार पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप - सोलन माल रोड़ पर मशाल जुलूस

छात्र संगठन NSUI भी अब राहुल गांधी के समर्थन में उतर आई है. इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोलन माल रोड़ पर मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी के समर्थन में NSUI  ने निकाला मशाल जुलूस
राहुल गांधी के समर्थन में NSUI ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Mar 28, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 8:26 PM IST

राहुल गांधी के समर्थन में NSUI ने निकाला मशाल जुलूस.

सोलन:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. इसके विरोध में जहां देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस इसे षड्यंत्र करार दे रही है. कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन भी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोलन माल रोड़ पर मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी को फंसाने की साजिश की है. उन्होंने मोदी सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा की और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर केंद्र सरकार ने यह कार्य किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-अडानी के रिश्ते पर सवाल पूछने वालों और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहित है. उन्होंने कहा कि पहले भी भारत में कई नेताओं पर मानहानि के मुकदमे चले, लेकिन आज तक किसी पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई.

छत्तर सिंह ठाकुर ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मोदी को कायर करार दिया. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है उसकी आवाज को केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, NUSI सहित अन्य संगठन राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार पर CM सुक्खू का निशाना, कहा- लोकतंत्र के जिंदा रहने के लिए विपक्ष का जिंदा रहना जरूरी

Last Updated : Mar 28, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details