सोलन:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. इसके विरोध में जहां देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस इसे षड्यंत्र करार दे रही है. कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन भी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोलन माल रोड़ पर मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी को फंसाने की साजिश की है. उन्होंने मोदी सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा की और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर केंद्र सरकार ने यह कार्य किया है.