हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: पिछले साल के मुकाबले सड़क हादसों में आई कमी, FIR भी कम हुई दर्ज - ASP Solan on road accidents

लॉकडाउन शुरू होने से सड़क हादसों में कमी आई है. जिला सोलन में लॉक डाउन शुरू होने से अब तक सड़क हादसे का एक ही मामला सामने आया है. वहीं, कोविड-19 के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले मामलों में कुल 172 केस अभी तक दर्ज किए गए हैं.

ASP Solan on road accidents during lockdown
लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों पर एएसपी सोलन

By

Published : Apr 28, 2020, 6:09 PM IST

सोलन: कोरोना वायरस का असर जहां आर्थिकी पर पड़ा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते सड़क दुर्घटनाएं और नशाखोरी के मामलों में भी कमी आई है. जिला सोलन में पिछले साल के मुकाबले क्राइम के मामलों में कमी आई है. वहीं, एफआईआर भी पिछले साल के मुकाबले कम दर्ज की गई है.

लॉक डाउन शुरू होने से सड़क हादसों में कमी आई है. जिला सोलन में लॉक डाउन शुरू होने से अब तक सड़क हादसे का एक ही मामला सामने आया है. वहीं, कोविड-19 के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले मामलों में कुल 172 केस अभी तक दर्ज किए गए हैं.

नाके के दौरान तैनात पुलिस कर्मी

वहीं, कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सोलन पुलिस लगातार नकेल कस रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सोलन के लोगों का कर्फ्यू के दौरान उन्हें सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:सोलन के 386 छात्रों की घर वापसी, स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे घर, होम क्वारंटाइन अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details