हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU की लेटलतीफी पर भड़की NSUI, प्रधानाचार्य के माध्यम से ज्ञापन सौंपने की तैयारी - रिअपीयर का एग्जाम

एनएसयूआई सोलन के जिलाध्यक्ष तुषार सिंह ने कहा कि एचपीयू जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करें वरना आने वाली 10, 11, 12 फरवरी को जिला सोलन के सभी कॉलेजों में प्रधानाचार्य के माध्यम से एचपीयू और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे.

NSUI
प्रेस वार्ता

By

Published : Feb 7, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 8:27 PM IST

सोलन:जिला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एनएसयूआई सोलन इकाई ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा खराब परिणाम आने पर कहा की एचपीयू द्वारा खराब परिणाम जो आये थे उसके लिए एनएसयूआई ने सचिवालय का घेराव भी किया था, जिसके लिए एचपीयू ने कहा था कि जनवरी माह तक रिअपीयर के एग्जाम भरने के बाद रिजल्ट आ जाएगा, लेकिन फरवरी माह तक भी एचपीयू रिजल्ट घोषित नहीं कर पाई हैं, जिसके कारण बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

रिअपीयर का एग्जाम भरने वाले बच्चे अभी तक यह नहीं पता कर पाए हैं कि वे फर्स्ट ईयर में है या सेकेंड ईयर में हैं. एनएसयूआई सोलन के जिलाध्यक्ष तुषार सिंह ने कहा कि एचपीयू जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करें वरना आने वाली 10, 11, 12 फरवरी को जिला सोलन के सभी कॉलेजों में प्रधानाचार्य के माध्यम से एचपीयू और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे.

वीडियो.

तुषार सिंह ने कहा कि भाजपा को प्रदेश में लगभग ढाई साल का कार्यकाल होने को है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की घोषणा की थी, लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी भाजपा इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें कहा कि भाजपा छात्रसंघ चुनाव की तरफ ध्यान दें. वरना इसके लिए NSUI राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:अद्भुत हिमाचल: क्या है लूण लोटा...क्यों कोई झूठ बोलने की नहीं करता हिम्मत

Last Updated : Feb 7, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details