सोलन:जिला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एनएसयूआई सोलन इकाई ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा खराब परिणाम आने पर कहा की एचपीयू द्वारा खराब परिणाम जो आये थे उसके लिए एनएसयूआई ने सचिवालय का घेराव भी किया था, जिसके लिए एचपीयू ने कहा था कि जनवरी माह तक रिअपीयर के एग्जाम भरने के बाद रिजल्ट आ जाएगा, लेकिन फरवरी माह तक भी एचपीयू रिजल्ट घोषित नहीं कर पाई हैं, जिसके कारण बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
रिअपीयर का एग्जाम भरने वाले बच्चे अभी तक यह नहीं पता कर पाए हैं कि वे फर्स्ट ईयर में है या सेकेंड ईयर में हैं. एनएसयूआई सोलन के जिलाध्यक्ष तुषार सिंह ने कहा कि एचपीयू जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करें वरना आने वाली 10, 11, 12 फरवरी को जिला सोलन के सभी कॉलेजों में प्रधानाचार्य के माध्यम से एचपीयू और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे.