सोलन: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को सोलन के राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने बर्बरता करार देते हुए डीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया.
जामिया विवि के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन - जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को सोलन के राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने बर्बरता करार देते हुए डीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया.
छात्र संगठन ने इस दौरान अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि जो कुछ भी आज देश में हो रहा है उसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र की बीजेपी सरकार जिम्मेवार है. छात्र संगठन ने केंद्र सरकार पर छात्रों को शिक्षण संस्थानों में पीटने के आरोप लगाए हैं, जिससे देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष तुषार स्तान ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों की आवाज को दबाने का काम कर कर रही है. कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज करना व आंसू गैस छोड़ना देश में अघोषित आपातकाल को दर्शाती है. छात्र संगठन ने इस दौरान एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर संशोधित बिल को वापिस लेने की मांग की है.