कसौली/सोलन: जिला सोलन के कसौली में उप मंडलाधिकारी कार्यालय खोलने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना के अनुसार उप मंडलाधिकारी कसौली कार्यालय के तहत तहसील कसौली व उप-तहसील कृष्णगढ़ के 12-12 पटवार सर्कल शमिल किए गए हैं. इससे पहले यह क्षेत्र उप मंडलाधिकारी कार्यालय सोलन के तहत पड़ते थे.
बता दें कि कसौली में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग समय से काफी उठ रही थी. साथ ही कुछ समय पहले कैबिनेट में कसौली में उप मंडलाधिकारी कार्यालय खोलने के लिए मुहर लगाई थी, लेकिन अब कसौली में एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए अधिसूचना जारी हो गई है और कसौली के तहत 24 पटवार सर्कल को शामिल किया गया है. सोलन उप मण्डलाधिकारी कार्यालय के तहत अब 20 पटवार सर्कल ही रह गए हैं.
अधिसूचना कर जारी होने के बाद उन अटकलों को भी विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उपमंडल (नागरिक) कार्यालय धर्मपुर में भी खोला जा सकता है. सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना से कसौली निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले उन पटवार सर्कलों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है, जो वर्तमान में सोलन तहसील में है.
ऐसा माना जा रहा था कि इन पटवार सर्कलों को कसौली उपमंडल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसके लिए इन पटवार सर्कलों के लोग बिल्कुल तैयार नहीं थे, क्योंकि उन्हें कसौली की तुलना में सोलन नजदीक पड़ रहा था. प्रदेश सरकार ने उनकी समस्या को देखते हुए इन पटवार सर्कलों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है. यह सभी पटवार सर्कल पहले की तरह सोलन तहसील व उपमंडल (नागरिक) सोलन का हिस्सा होंगे.
कसौली निर्वाचन क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय खोलना स्वास्थ्य मंत्री व कसौली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव सैजल की सबसे बड़ी उपलब्धी है, क्योंकि उन्होंने दिसम्बर 2017 में हुए विस चुनाव में कसौली में एसडीएम कार्यालय खोलने का वादा किया था.
एसडीएम कार्यालय न होने के कारण कसौली व कृष्णगढ़ उपतहसील के 12-12 पटवार सर्कलों के लोगों को अपने कामकाज के लिए सोलन आना पड़ता था जो काफी दूर था, यदि एसडीएम कार्यालय में न मिले तो उन्हें फिर खाली हाथ ही लौटना पड़ता था. कसौली निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसे सरकार ने लगभग दूर कर दिया है.