सोलन: सोलन में वीरवार को आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक (Solan Zila Parishad Meeting) हंगामेदार रही. कारण यह था की जिला परिषद की पिछली तीन बैठकों से लगातार आ रहे मुद्दों को अभी तक नहीं सुलझाया गया है. इस बात को लेकर जिला परिषद के सभी सदस्यों ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष रमेश ठाकुर और एडीसी सोलन जफर इकबाल के सामने नाराजगी जाहिर की. वहीं, कुछ एक विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद नहीं थे, जिसको लेकर सभी जिला परिषद के सदस्यों ने नदारद रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई करने की बात रखी.
बैठक की जानकारी देते हुए एडीसी सोलन जफर इकबाल (ADC Solan Zafar Iqbal) ने कहा कि आज कुल 55 विषयों पर चर्चा की गई. जिनमें 43 पुराने और 12 नए विषय शामिल थे. इन विषयों में पानी, सड़क और एचआरटीसी से सम्बंधित ज्यादा मसले थे. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी आज बैठक में नहीं आए थे, ऐसे में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. एडीसी ने कहा कि कुछ विषय ऐसे थे, जिनमें बजट का प्रावधान नहीं था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं की लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.