सोलन: जिला सोलन में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार के आदेशों के बाद मंगलवार को रात 10 बजे से बॉर्डर पर सख्ती बरती जाएगी. नाइट कर्फ्यू के दौरान जिला सोलन में किस तरह की स्थिति रहने वाली है इसको लेकर डीसी सोलन केसी चमन का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग सावधानी बरतें इसके लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है.
डीसी सोलन ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान इंडस्ट्री के लिए छूट दी गई है. इंडस्ट्री से आने जाने वाले कर्मचारियों का आई कार्ड ही उनका पास होगा. वहीं, छोटे उद्योगों में काम करने वाले लोगों को अपनी शिफ्ट का नाम अपने इंचार्ज से लिखवाकर साथ लाना होगा जो कि उनका पास माना जाएगा.
'यात्रियों पर पूरी नजर प्रशासन द्वारा बनाकर रखी जाएगी'
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि इंटर स्टेट मूवमेंट में किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. जो बसें प्रदेश से बाहरी राज्यों में जाएगी और जो बस यात्रियों को लेकर हिमाचल आएगी उन यात्रियों पर पूरी नजर प्रशासन द्वारा बनाकर रखी जाएगी.
'रिपेयर शॉप और ढाबे खुले रहेंगे'
वहीं, डीसी ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान नेशनल हाईवे के साथ लगते ढाबे खुले रहेंगे. वहीं, रिपेयर शॉप भी खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना हॉट स्पॉट राज्य से प्रदेश में आ रहा है उसे अपनी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आने के लिए 72 घंटे पहले नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है.
'72 घंटे के लिए परमिशन'
वहीं, अगर कोई व्यक्ति हिमाचल से बाहर जाना चाहता है तो उसके लिए भी 72 घंटे के लिए परमिशन मिलेगी. परमिशन के लिए या तो बॉर्डर पर क्यूआर कोड जनरेट किए जाएंगे या फिर स्टाम्प के माध्यम से उसे 72 घंटों की परमिशन दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे के लिए भी यदि कोई व्यक्ति प्रदेश से बाहर जाए या फिर 72 घंटों के लिए सभी के लिए सेल्फ जनरेटेड पास जारी किए जाएंगे. डीसी सोलन केसी चमन ने लोगों से अपील की है कि वे लोग सरकार के आदेशों का पालन करें. वहीं, उन्होंने लोगों से नाइट कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर ना निकलने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें-रहस्य: क्या किन्नौर के लिप्पा गांव उड़कर पहुंचे थे बौद्ध धर्मगुरु पद्म संभव? हकीकत बताती रिपोर्ट