सोलन: उपमंडल नालागढ़ के भाटिया सनेढ़ में एक नवविवाहित युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. भाटिया सनेढ़ गांव की की बहू जो कि नवविवाहित थी जिसकी 4 महीने पहले भाटिया सनेढ़ के बलराम से शादी हुई थी.
नवविवाहित युवती ने रविवार को सुबह घर के साथ लगते जंगल में पेड़ के साथ रस्सी से फंदा लगा लिया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जंगल में पेड़ से लटका शव देखा जिसके बाद उसकी सूचना गांव के प्रधान को दी.