हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! बद्दी के बिलांवाली में कूड़े में मिला नवजात, ऐसे बची जान

जिला सोलन के बद्दी में बिलांवाली गांव में एक कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु मिला है. किसी ने नवजात को एक बैग में रख कर कूड़े में फेंक दिया गया था. बता दें कि कुछ दिन पूर्व बद्दी अस्पताल के समीप झाड़ियों में पुलिस को चार माह का भ्रूण मिला था. वहीं, एक माह के बाद यह दूसरी घटना सामने आई है.

baddi newborn baby news, बद्दी नवजात शिशु न्यूज
concept image.

By

Published : Jul 15, 2021, 5:59 PM IST

बद्दी:बिलांवाली गांव में एक कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु मिला है. किसी ने नवजात को एक बैग में रख कर कूड़े में फेंक दिया गया था. पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व बद्दी अस्पताल के समीप झाड़ियों में पुलिस को चार माह का भ्रूण मिला था. वहीं, एक माह के बाद यह दूसरी घटना सामने आई है. बद्दी बिलांवाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ लगते कूड़े के ढेर को जैसे ही उठाने के लिए सफाई कर्मी आए तो वहां पर बच्चे के रोने की आवाज आई. सफाई कर्मियों ने बच्चे की रोने की आवाज आने पर इधर उधर देखा तो उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया तभी उन्हें स्वास्थ्य केंद्र की आशा वर्कर को उस बारे में बताया.

आशा वर्कर ने बच्चे को कूड़े के ढेर से निकाला और साफ करके उसे कपड़े पहनाए गए. साथ ही बद्दी के महिला थाने को इस बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी दया राम ठाकुर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चे को कब्जे में लेने के बाद बद्दी अस्पातल में उसका मेडिकल जांच कराने के लिए लाया गया.

बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. अनिल अरोड़ा ने बताया कि बद्दी (Baddi) में बाल रोग विशेषज्ञ न होने से बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है. बच्चे के सभी टेस्ट होने के डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. बद्दी के डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बच्चे को पीजीआई में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद सोलन के बाल कल्याण केंद्र को सुपूर्द कर दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा: बोह गांव में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब भी 2 लोग लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details