हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 25 रुपये किलो मिल रहा प्याज, करना होगा ये काम - Onion Price In Himachal

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में NCCF द्वारा लोगों को आधार कार्ड पर 2 किलो प्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रति आधार कार्ड पर 2 किलो प्याज 25 रुपये के हिसाब से दिया जा रहा है. वहीं, प्याज लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि बाजारों में यही प्याज ₹50 से ₹70 किलो के बीच में मिल रहा है, ऐसे में सरकार का ये फैसला सराहनीय है. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Onion Price) (Onion 25 Rupees per kg in Himachal)

NCCF providing 2 kg onion on Aadhar card in solan
सोलन में एनसीसीएफ आधार कार्ड पर दे रहा 2 किलो प्याज

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:50 PM IST

प्याज लेने पहुंचे लोगों की प्रतिक्रिया

सोलन:देश भर में लगातार प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिस कारण बाजारों में प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस महंगाई के दौर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एनसीसीएफ (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) के माध्यम से आधार कार्ड पर ₹25 किलो के हिसाब से इतिहास देने का फैसला लिया है. जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में भी प्याज पहुंचाया जा रहा है. सोलन सब्जी मंडी में आज तीसरे दिन भी शुक्रवार को एनसीसीएफ द्वारा प्याज पहुंचाया गया. इसे लेने के लिए सुबह ही लोगों की मंडी में भीड़ लग गई. बता दें कि लोगों को आधार कार्ड पर एनसीसीएफ द्वारा 2 किलो प्याज दिया जा रहा है.

मंडी में प्याज लेने पहुंचे लोगों का कहना था कि बाजारों में प्याज के कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. बाजारों में यही प्याज ₹50 से ₹70 किलो के बीच में मिल रहा है ऐसे में महंगाई के दौर में सरकार ने आधार कार्ड पर 2 किलो प्याज देने का फैसला ₹25 के हिसाब से लिया है, वह सराहनीय है. क्योंकि लगातार महंगाई का दौरा बढ़ रहा है ऐसे में सरकार ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया है.

आने वाले दिनों में कम होंगे प्याज के दाम:सब्जी मंडी सोलन में प्याज का व्यापार करने वाले आढ़ती हेमंत साहनी और बंटी ने बताया कि केंद्र सरकार एनसीसीएफ के द्वारा प्रति आधार कार्ड पर 2 किलो प्याज दिया जा रहा है,जिसके तहत प्याज के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में गिरावट आएगी.

साहनी ने बताया कि अलवर राज्यस्थान का प्याज शुरू हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जो एनसीसीएफ के तहत जो प्याज दिया जा रहा है, उससे कही न कहीं प्याज के दामों पर असर पड़ेगा. बता दें कि सब्जी मंडी सोलन में प्याज 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है,अलवर से इन दिनों प्याज की सप्लाई हो रही है,यही प्याज बाज़ारों में 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. ऐसे में सरकार ने इस महंगाई को देखते हुए एनसीसीएफ द्वारा प्याज बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Onion Price Hike: प्याज अब आपको 'खून' के आंसू रुलाएगा, लगातार बढ़ रही हैं कीमतें

Last Updated : Nov 3, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details