हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौणी विश्विद्यालय ने मनाया 10वां दीक्षांत समारोह, 1104 छात्रों ने हासिल की डिग्री - Nauni University celebrated 10th convocation

दीक्षांत समारोह के दौरान 22 स्वर्ण पदक और 458 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भी प्रदान किए गए. विद्यार्थियों को यह सम्मान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय द्वारा दिया गया.

Nauni University celebrated 10th convocation
नौणी विश्विद्यालय ने मनाया 10वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Mar 5, 2020, 7:57 PM IST

सोलन: यशवंत सिंह परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में गुरुवार को 10वां दीक्षांत समारोह पांल आयोजित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में विवि के तीन महाविद्यालय-बागबानी और वानिकी महाविद्यालय और औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें बीएससी, एमएससी, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और पीएचडी की कुल 1104 डिग्रियां प्रदान की गई.

दीक्षांत समारोह के दौरान 22 स्वर्ण पदक और 458 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भी प्रदान किए गए. विद्यार्थियों को यह सम्मान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय द्वारा दिया गया. राज्यपाल हिमाचल प्रदेश बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसी भी विश्विद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह एक यादगार क्षण की तरह होता है,जो कि भविष्य में और प्रगति करने और विश्विद्यालय के विशेष योगदान का स्मरण करवाता रहता है.

राज्यपाल ने कहा कि छात्रों से उन्हें भविष्य में बहुत सी उम्मीद है क्योंकि वो देश के पहले और हिमाचल प्रदेश के एकमात्र विश्वविद्यालय से पढ़कर निकले है. उन्होंने कहा कि भविष्य में सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे नौकरी के पीछे भागने की बजाय उद्यमिता की ओर आगे जाएं.

नौणी विश्विद्यालय ने मनाया 10वां दीक्षांत समारोह

राज्यपाल ने कहा कि वे अपने ज्ञान और कौशल का प्रयोग करते हुए अन्यों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं उन्होंने कहा कि आज के दौर में सबसे बड़ा विषय है ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का जो सपना है उसे वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों और विश्विद्यालय के अथक प्रयासों से ही सफल हो सकता है.

वीडियो.

डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भविष्य में अपनी शिक्षा का इस्तेमाल मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने तथा आधुनिक कृषि एवं बागवानी प्रौद्योगिकी के द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर समाज को उन्नति एवं समृद्धि के लिए कार्य करेंगे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दीक्षांत समारोह के दौरान कहा कि आज के समय मे हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का हर क्षेत्र में आगे आना उस प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

दीक्षांत समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समारोह में भी छात्राओं ने हर क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल किए है,जो कि काबिल ए तारीफ है. दीक्षांत समारोह के दौरान नौणी विवि की छात्रा सुनिधि शर्मा 2018-19 बैच व अवनी शर्मा 2019-20 बैच को बेस्ट ओवरऑल एमएससी स्टूडेंट व डॉ. एसपी ढाल मेमोरियल गोल्ड मेडल से नवाजा गया जबकि पलक शर्मा को बाउजी चंद भाटिया मेमोरियल गोल्ड से सम्मानित किया गया.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड दिया गया था, जिसके तहत विद्यार्थि हिमाचली टोपी पहन कर समारोह में उपस्थित हुए,जबकि लड़कियां साड़ी में वहीं लड़के कुर्ता पायजामा पहन कर दीक्षांत समारोह में दिखे.

ये भी पढे़ं: पार्टी को मजबूत करने के लिए नाहन में कांग्रेस ने आयोजित की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details