हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस, इन प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती (Birth anniversary of Swami Vivekananda) पर सोलन जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. पढे़ं पूरी खबर...

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

By

Published : Jan 12, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 3:45 PM IST

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस.

सोलन:स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती (Birth anniversary of Swami Vivekananda) के उपलक्ष्य पर जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) का आयोजन किया गया. जिसमें 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए वाद विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन तथा समूह गान स्पर्धाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविन्द्र सिंह कायथ ने कहा कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंति के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन शहर के चिल्ड्रन पार्क में किया गया.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन तथा समूह गान स्पर्धाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. सविंद्र सिंह ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए विषय ‘मुफ्त सुविधाएं क्या जनहित में हैं तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता हेतु विषय ‘हिमाचल को केवल विकास नहीं सतत विकास की आवश्यकता है' निर्धारित किया गया है.

चित्रकला प्रतियोगिता में विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही दिया जायेगा तथा समूह गान प्रतियोगिता देश भक्ति व युवा प्रेरणा पर आधारित है. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 12 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जिसका आयोजन 19 जनवरी को जिला हमीरपुर में होगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यही है कि युवा आगे आएं और एक मंच पर आकर अपनी बात को खुलकर सामने रख सकें. उन्होंने कहा कि शाम तक सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढे़ं:जोगिंदर नगर में खाई में गिरी कार, एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Jan 12, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details