हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दलितों का शोषण करती आई है कांग्रेस, वोट बैंक के रूप में किया इस्तेमाल: लाल सिंह आर्य - दलितों का शोषण करती आई कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक अनुसूचित जाति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य आज कसौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद जो हक पीएम मोदी ने दलितों को दिए हैं वो कांग्रेस 52 सालों तक देश में राज करने के बाद भी नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलित वर्ग का अपमान किया है.

National President of Scheduled Castes Morcha Lal Singh Arya
फोटो

By

Published : Jul 21, 2021, 5:28 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक अनुसूचित जाति की बैठक होनी है. इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य आज कसौली पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से बैठक लेने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद जो हक पीएम मोदी ने दलितों को दिए हैं वो कांग्रेस 52 सालों तक देश में राज करने के बाद भी नहीं दे पाई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलित वर्ग का अपमान किया है और उनका शोषण करती आई है. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का धन्यवाद करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दलित वर्ग के लोगों को अपनी कैबिनेट में मंत्री बना कर दलित वर्ग का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि जो सपने देश के लिए भीमराव अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी ने देखे थे उन सपनों को आजादी के 72 वर्षों बाद पीएम मोदी ने पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबी हटाओ के नारे लगाती रही, लेकिन मोदी सरकार ने वह करके दिखाया है. लाल सिंह आर्य ने कहा कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के तहत 8.50 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन बांटे गए. देशभर में पक्के घर गरीबों के लिए बनाए गए. देशभर में 10 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया. वहीं, जनधन खाते भी लोगों के लिए खोले गए.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस को देश की जनता ने देश का विकास करने के लिए 57 साल दिए, लेकिन भाजपा ने 7 सालों में यह कर दिखाया. कांग्रेस हमेशा से ही बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही और दलित वर्ग के लोगों की भी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर (Baba saheb Ambedkar) का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है वह किसी ने नहीं किया होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी भाजपा सरकार लोगों के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है. भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश दोनों ही जगहों पर कोरोना संकटकाल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिनों तक होने वाली इस बैठक में रणनीति बनाकर कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया जाएगा कि सत्ता और राजनीति चलती रहेगी लेकिन लोगों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में दलित वर्गों पर जुल्म हुए उस दौरान सभी दल मौन रहे. उसी तरह से बंगाल में भी इसी तरह से दलितों पर जुल्म होते रहें, लेकिन कांग्रेस दलितो को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा से ही दलितों के साथ खड़ी रही है और उनके विकास के लिए कार्य करती आई है.

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी के युवाओं को 'एग्रो टूरिज्म' से जोड़ेगी थॉट्स तोद हब एंड एग्रो सोसाइटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details