सोलन: बद्दी में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सात दिवसीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों की 38 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर भी शामिल हैं.
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया का लक्ष्य भारत जैसे युवा देश को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ बनाना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को आम लोगों को प्रेरित करना होगा.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नियमित तौर पर अभ्यास से अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश करते हैं. उन्हें अपने आस-पास के लोगों को व्यायाम और खेलों के महत्व को समझाना होगा, तभी देश फिट इंडिया के लक्ष्य को हासिल कर पाएगा.