हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब की युवती को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, जानें क्या है पूरा मामला - Punjab

युवती के फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने समाज के डर से पहले चुप रहने में भलाई समझी लेकिन बाद में हिम्मत जुटा कर अपने साथ हुए जुल्म को लेकर महिला पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई.

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

By

Published : Jul 29, 2019, 3:26 PM IST

सोलन: पंजाब की एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवती के फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने महिला पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत पंजैहरा निवासी युवक ने आनंदपुर साहिब (पंजाब) की एक युवती से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल हो गई. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को धोखे से बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीडिता ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी युवक ने उससे फेसबुक पर संर्पक कर अपने साथ दोस्ती करने के लिए कहा, पीड़िता ने कहा कि उसके बार-बार मना करने पर भी युवक नहीं माना और उसके लगातार आग्रह करने पर उसने युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर ली.

पीड़िता ने बताया कि 8 फरवरी को युवक ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और इसी सिलसिले में उसे अपने माता पिता से मिलाना चाहता है. युवक उसे बस स्टैंड से ले गया और घर जाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे इस बात को किसी को बताने से भी मना किया और जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता ने समाज के डर से पहले चुप रहने में भलाई समझी लेकिन बाद में हिम्मत जुटा कर अपने साथ हुए जुल्म को लेकर महिला पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई.

पीड़िता के मुताबिक युवक के इस कृत्य में उसके अन्य साथी भी शामिल हैं. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: हिमाचल में अगले तीन दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details