हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण मामला: गुस्साई भीड़ ने युवक के घर को लगाई आग, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - शिमला उच्च न्यायालय

सोलन में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के एक युवती के दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अपहरण मामले में शरारती तत्वों ने युवक के घर को आग लगा दी. एसपी बद्दी रोहित मालपानी का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गुस्साई भीड़ ने युवक के घर को लगाई आग

By

Published : Mar 29, 2019, 1:13 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के एक गांव में 23 वर्षीय युवती के दूसरे समुदाय के युवक द्वारा कथित तौर पर अपहरण मामले को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद जारी है. मामले में नालागढ़ पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों की मानें तो युवक युवती दोनों ने ही शिमला में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली है और उच्च न्यायालय से अपनी सुरक्षा के लिए याचिका भी दायर करने जा रहे हैं.

पुलिस ने लोगों को दिया आश्वासन

युवती के अपहरण को 3 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. युवती के परिजनों व ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है. ग्रामीण जब बीती रात रोष-प्रदर्शन कर रहे थे तो उसी दौरान भीड़ की आड़ में कुछ शरारती तत्वों ने युवक के घर को आग लगा थी. युवक के घर का सारा जलकर खाक हो गया था. पुलिस बद्दी की ओर से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करके पूरे गांव को सील किया गया था, लेकिन तभी भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. एसडीएम नालागढ़ एसपी बद्दी और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मामले में जांच के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को शांत करवाया है.
मौके पर पहुंची पुलिस

क्या बोले बद्दी एसपी
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा है कि पुलिस युवती के अपहरण मामले में गहनता से जांच कर रही है. एक-दो दिन में युवती को सुरक्षित उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि आरोपी युवक के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी कानून अपने हाथ में ना लें और प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ हैं.
पुलिस ने लोगों को दिया आश्वासन

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय का पूरा परिवार नालागढ़ में रहता है जो कि प्रवासी बताए जा रहे हैं. बीते 15 सालों से यहां रहे हैं. ये लोग दूध बेचने का काम करते थे. आरोप है कि 26 मार्च को युवक दूसरे समुदाय की युवती को भगाकर ले गया. जिसके बाद से ही दूसरे समुदाय के लोगों में खासा रोष देखा जा रहा था. वहीं, शरारती तत्वों द्वारा प्रवासी के घर को आग लगाई गई और प्रवासी परिवार मौके से भाग गया. बताया जा रहा है कि 23 साल की युवती को भगाने वाले युवक की पहले ही शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details