हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan News: बद्दी पुलिस ने सुलझाया नालागढ़ में हुआ डबल मर्डर केस, अमृतसर के हरमंदिर गुरुद्वारा से किया गिरफ्तार

नालागढ़ में हुई 2 भाईयों की हत्या मामले में बद्दी पुलिस ने तीन आरोपियों को अमृतसर के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी गुरुद्वारे में छुप हुए थे. पढ़ें पूरी खबर... (nalagarh double murder case).

nalagarh double murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 14, 2023, 7:12 PM IST

सोलन: नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर दो सगे भाइयों के डबल मर्डर मामला पुलिस ने तीन दिन में सुलझा लिया है. सोमवार को जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने डबल मर्डर मामले में प्रेस वार्ता करते हुए पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि टीम ने मात्र 72 घंटे में कत्ल में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि एक बेटी ने रात में आकर पुलिस को लीड दी. जिसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और पुलिस कातिलों तक पहुंची.

पुलिस ने अमृतसर के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जो कि घटना को अंजाम देने के बाद गुरुद्वारे में छुप गए थे. पुलिस ने सबसे पहले गुरुद्वारे के बाहर से मोटरसाइकिल को बरामद किया जिसके बाद अमृतसर पुलिस के सहयोग से गुरुद्वारे से आरोपियों को पकड़ा. आरोपी जालंधर के रहने वाले थे जिसमें मुख्य आरोपी गौरव गिल गांव खिवा जालंधर, इंद्रजीत उर्फ इंदा गांव दसेलपुर व आकाशदीप भी शामिल थे, जबकि आरोपी इंद्रजीत जिसे पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था, जोकि ज्यूडिशियल रिमांड पर चल रहा है उसको भी पुलिस साजिश में शामिल बता रही है. एसपी मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए बताया कि गौरव गिल और इंद्रजीत उर्फ इंदा पर पंजाब मे पहले से ही संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि बीते सप्ताह वीरवार शाम को पंजाब से आए हथियार बंद तीन युवकों ने दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद मौके से फरार हो गए. मृतक वरूण व कुनाल भी पंजाब के जालंधर नकोदर के रहने वाले थे जो कि नालागढ़ में किराए के मकान में रहते थे. इनकी आपस में रंजिश व पैसों के लेन-देन के चलते विवाद हुआ.

ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: देवभूमि पर बरपा कुदरत का कहर, 24 घंटे में 42 लोगों की मौत, कई घायल, शिमला से लेकर मंडी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details