हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BBN को नगर निगम बनाने के फैसले का विरोध, पंचायत एसोसिएशन ने सरकार से की ये मांग

बीबीएन क्षेत्र को नगर निगम बनाने का विरोध पंचायत एसोसिएशन ने किया. पत्राकरों से बातचीत के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा जिला बनाया जाता तो स्वागत किया जाता. इस संबंध में सीएम जयराम ठाकुर से जल्द मिलकर अपनी बात को रखा जाएगा.

Nalagarh Development Block
85 प्रतिशत ग्रामीण परिवेश

By

Published : Aug 14, 2020, 10:18 PM IST

बद्दी:बरोटीवाला, नालागढ़ (बीबीएन) का नगर निगम बनाने के फैसले का विरोध होना शुरू हो गया है. शुक्रवार को नालागढ़ विकास खंड की पंचायत एसोसिएशन ने यहां एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता कर बीबीएन को नगर निगम बनाने का विरोध किया. पंचायत एसोसिएशन के अध्यक्ष पोलाराम चौधरी ने बताया प्रदेश सरकार इस इलाके की ग्रामीण पंचायतों पर नगर निगम जबरन बनाकर थोप रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में शामिल होने वाली पंचायतों से न तो सहमति ली गई और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में कोई पत्राचार किया गया.

85 प्रतिशत ग्रामीण परिवेश

प्रदेश सरकार बीबीएन के कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर नगर निगम का प्रस्ताव थोपने का प्रयास कर रही है. पोलाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार कालूझिंडा से लेकर वघेरी तक के क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव है. इसमें 85 प्रतिशत आबादी ग्रामीण परिवेश की है. इसमें बहुत से लोग कृषि पर निर्भर हैं और इन पंचायतों में मनरेगा के तहत बहुत से परिवार अपना पालन पोषण कर रहे हैं. नगर पंचायत बद्दी और नालागढ़ ग्राम पंचायत बेहतर काम कर रही है.

मुहिम को किया जाए बंद

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रदेश सरकार गला घोंटने का प्रयास कर रही.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मुहिम को यहीं बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2006 में गठित बीबीएनडीए को पंचायतों के विकास का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन वहां पर भी चंद अधिकारियों की ही मनमर्जी हो रही. बीबीएनडीए के अधिकारियों के अनुसार ही पंचायतों में काम होते हैं, जबकि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं होती.

जिला बनाते तो स्वागत

पोलाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बीबीएन को नगर निगम बनाने की बजाय अगर जिला बनाने की घोषणा करती, तो स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिकरण की आड़ में क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश को तहस-नहस करने का प्रयास नहीं करे. उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने से पंचायती क्षेत्रों में रहने वाले लोग भूमिहीन हो जाएंगे. प्रदेश सरकार इलाके को सहयोग करे, न कि ऐसे आदेश थोपकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जाए. इस मुद्दे को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिलेगा. चौधरी ने कहा कि बीबीएन को नगर निगम के प्रस्ताव पर दून विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह पम्मी और नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा अपना पक्ष साफ बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details