नालागढ़/सोलन :बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस ने शहर में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामानों के दामों में इजाफा होने के विरोध में रोष रैली निकाली. इस दौराान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ता बाजारों में होते हुए एसडीएम कार्यलाय पहुंचे जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.विधायक राणा ने कहा लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी, लेकिन जनता से जो वादे किए गए वो पूरे नहीं किए गए. प्रदेश में भी भाजपा की सरकार वादों को पूरा नहीं कर पा रही. इससे आम लोगों में काफी नाराजगी है.
विधायक लखविन्द्र राणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. सरकार ने लगातार 6 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर चुकी है. जिस कारण भाजपा की सरकार आम जनता का शोषण ओर प्रत्येक वर्ग के साथ भेदभाव कर रही. लखविन्द्र राणा नें कहा कि राष्ट्रपति को महंगाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि दिन पर दिन बढ़ती महंगाई पर लगांम लगाई जा सके. इस मोके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.