हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ और बद्दी नगर परिषद को मिले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पार्षदों को दिलवाई गई शपथ - solan news

नगर परिषद नालागढ़ में नव निर्वाचित पांच पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.नगर परिषद नालागढ़ में रीना देवी को अध्यक्ष तथा तारा अवस्थी को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.साथ ही नगर परिषद बद्दी में नव निर्वाचित पांच पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. बद्दी में उर्मिला देवी को अध्यक्ष तथा मानसिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

nalagarh
nalagarh

By

Published : Jan 19, 2021, 10:54 PM IST

नालागढ़ः नगर परिषद नालागढ़ में नव निर्वाचित पांच पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद नालागढ़ में रीना देवी, शालिनी शर्मा, सहर शर्मा, संजीव कुमार तथा तारा अवस्थी सहित पांच नव निर्वाचित पार्षदों को आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.

वाडियो.

विधिवत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि विधिवत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया के पश्चात नगर परिषद नालागढ़ में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया गया. अध्यक्ष पद के लिए रीना देवी तथा वंदना बंसल ने जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए तारा अवस्थी तथा महेश कुमार गौतम ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के पश्चात नगर परिषद नालागढ़ में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान करवाया गया. अध्यक्ष पद के लिए रीना देवी को पांच तथा वंदना बंसल को चार मत प्राप्त हुए. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए तारा अवस्थी को पांच तथा महेश कुमार गौतम को चार मत प्राप्त हुए. इस प्रकार नगर परिषद नालागढ़ में रीना देवी को अध्यक्ष तथा तारा अवस्थी को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

नगर परिषद बद्दी में नव निर्वाचित पांच पार्षदों ने ली शपथ

आज नगर परिषद बद्दी में नव निर्वाचित पांच पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. नगर परिषद बद्दी में उर्मिला देवी, संतोष, तरसेम, किरण गौतम व मान सिंह सहित पांच पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. शपथ ग्रहण की प्रक्रिया के पश्चात नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया गया.अध्यक्ष पद के लिए उर्मिला देवी तथा जस्सी राम ने तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मान सिंह तथा मोहन लाल ने नामांकन दाखिल किया.

नगर परिषद बद्दी को मिले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

नामांकन प्रक्रिया के पश्चात नगर परिषद बद्दी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान करवाया गया. अध्यक्ष पद के लिए उर्मिला देवी को पांच तथा जस्सी राम को चार मत प्राप्त हुए. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मान सिंह को पांच तथा मोहन लाल को चार मत प्राप्त हुए. इस प्रकार नगर परिषद बद्दी में उर्मिला देवी को अध्यक्ष तथा मानसिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नगर परिषद बद्दी से पार्षद अजमेर कौर, मोहन लाल,जस्सी राम तथा सुरजीत सिंह सहित कुल चार पार्षदों को 18 जनवरी 2021 को शपत दिलवाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details